हाथी गणेश को 15 घंटे की बेहोशी देने की मजबूरी बनी मुसीबत

कोरबा
 छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने जंगली हाथी गणेश को लेकर वन विभाग नई मुसीबत में है। अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से गणेश को 15 घंटे बेहोश करने की इजाजत मांगी है। अधिकारी इस बात को लेकर परेशान हैं कि विश्व में अभी तक अधिकतम 12 घंटे की बेहोशी ही किसी हाथी को दी गई है। इससे वन मुख्यालय ने उसकी सतत निगरानी का निर्णय लेते हुए केवल व्यवहार का अध्ययन करते रहने के निर्देश स्थानीय अमले को दिए हैं।

गणेश को पिछले दिनों भारी मशक्कत के बाद पकडा गया था लेकिन वह वन विभाग की गिरफ्त से फरार हो गया था। विभाग उसस ट्रैंकुलाइज कर तमोर पिंगला स्थित हाथी पुनर्वास केंद्र भेजना चाहता है। जो कोरबा से करीब 300 किलोमीटर दूर है। इसके लिए गणेश को कम से कम 15 घंटे की बेहोशी देनी की मजबूरी है। मानव जीवन के लिए खतरा बन चुके हिंसक दंतैल गणेश पर दो साल से लगातार निगाह रखने के बाद भी कोई हल नहीं निकल पा रहा है। वर्तमान में गणेश 14 दिनों से छाल रेंज में डेरा जमाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *