स्लो ओवर रेट के लिए न्यूजीलैंड टीम पर जुर्माना

मैनचेस्टर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया है। आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार किसी भी टीम को निर्धारित समय रहते ओवर खत्म करने होते हैं और अगर वह टीम ऐसा करने में असफल रहती है तो उसपर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया जाता है। नियम के अनुसार दोषी पाए गए टीम के खिलाड़ियों पर 10 फीसदी जुर्माना लगता है जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया जाता है।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा है और अन्य खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। यदि न्यूजीलैंड पूरे टूर्नामेंट के दौरान फिर स्लो ओवर रेट की दोषी पायी जाती है तो उसके कप्तान विलियम्सन को मैच से निलंबित भी किया जा सकता है। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन ने मैच के बाद अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया था जिसके बाद इस मामले की औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच 22 जून को मैनचेस्टर में यह मैच खेला गया था। मैदानी अंपायर इयान गोल्ड, रुचिरा पेलियागुरुगे, तीसरे अंपायर नाइजेल लोंग तथा चौथे अंपायर रॉड टकर ने न्यूजीलैंड पर स्लो ओवर रेट का आरोप लगाया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *