स्कूल चलें हम अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ पंचायत प्रतिनिधि : मंत्री पटेल

भोपाल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से कहा है कि स्कूल चलें हम अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा है कि अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने वाली शालाओं और शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

मंत्री पटेल ने कहा है कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का संवैधानिक अधिकार है। राज्य सरकार द्वारा स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये प्रतिवर्ष बडे़ पैमाने पर स्कूल चलें हम अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि पंचायत राज प्रतिनिधियों को भी गाँव के जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते यह नैतिक दायित्व है कि अभियान में सक्रिय भागीदारी दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वालों को शाला प्रबंधन समितियों के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *