प्रदेश में 26 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

भोपाल
प्रदेश में 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाएगा। इस दिन नशे की विभिषिका के बारे में जन-जागरूकता पैदा करने के लिए ग्राम स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी दिशा-निर्देश जिला कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायतों के सी.ई.ओ. तथा विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किये गए हैं।

नशे के खिलाफ वातावरण निर्माण में शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सामाजिक कल्याण, परिवहन, पुलिस, जेल, खेल और युवा कल्याण, पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकाय तथा अशासकीय संस्थानों को सहभागी बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 1987 में संयुक्त राष्ट्र परिषद की साधारण सभा द्वारा नशीले पदार्थो के उपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर 26 जून को नशे की विभिषिका से जन-सामान्य को अवगत कराने और नशा मुक्त वातावरण बनाने लिए जिला, जनपद, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर पर रैली तथा दौड़ आदि का आयोजन किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थाओं में सेमीनार, जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित करने तथा नशीले पदार्थो के दुष्परिणामों पर प्रर्दशनियाँ आयोजित की जायेंगी। नशे से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार और परामर्श के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *