सैमसंग Galaxy S10 सीरीज का सबसे सस्ता फोन हो सकता है Galaxy S10e

Samsung 20 फरवरी को अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के दौरान कंपनी Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही उम्मीद है कि सैमसंग इस मौके पर अपने तीन स्मार्टफोन Galaxy S10, Galaxy S10 Plus और Galaxy S10 Lite को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से अभी इन फोन्स के नाम को लेकर कोई भी ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग अपने Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन को Galaxy S10e के नाम से पेश कर सकती है।

टिप्सटर ईशान अग्रवाल को उनके सूत्र ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट को गैलेक्सी एस10ई के नाम से लॉन्च होना लगभग तय है। सैमसंग पहली बार अपने स्मार्टफोन्स को इस तरह के नाम के साथ लॉन्च करने जा रही है। हालांकि यह केवल लीक हुई खबरे हैं और इस स्मार्टफोन के नाम को लेकर सैमसंग की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में शुरुआत से ही काफी लीक्स बाहर आती रही हैं। हाल ही में इन फोन्स को लेकर एक और लीक बाहर आई है जिसमें दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10 प्लस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। इतना ही नहीं उम्मीद जताई जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में पंच-होल डिस्प्ले के साथ ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

अन्य फीचर की बात करें तो लीक में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस 4,000 mAh और गैलेक्सी एस10 3,300 mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसके साथ ही एस10 सीरीज का सस्ता फोन यानी कि गैलेक्सी एस10ई 3,000 mAh की बैटरी से लैस होगा।

हाल ही में इस फोन को Geekbench पर देखा गया था। साइट पर लिस्ट होने के साथ ही इस फोन के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारियां बाहर आई थीं जिनके मुताबिक गैलेक्सी एस10ई 6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन 5.8 इंच के डिस्प्ले के साथ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले से लैस होगा। फोन का सेल्फी कैमरा यूनिट पंच-होल के अंदर मौजूद है और इसके साथ ही फोन रे रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ओएस की अगर बात करें तो इस फोन में सैमसंग के खुद के यूआई के साथ आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 9.0 पाई दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *