कीमत और फीचर्स के दम पर कौन बेस्ट?, Xiaomi Mi Band 5 vs ऑनर बैंड 5 vs रियलमी बैंड

 
नई दिल्ली

शाओमी ने अपने Mi Band 5 को लॉन्च कर दिया है। यह बैंड पिछली जेनरेशन के मी (Mi) स्मार्टबैंड्स से काफी अडवांस और शानदार है। कंपनी ने इसमें पहले के मुकाबले बेहतर सॉफ्टवेयर और फीचर उपलब्ध कराए हैं ताकि यूजर को बेस्ट एक्सपीरियंस मिले। शाओमी के नए बैंड की टक्कर मार्केट में मौजूद Honor 5 बैंड और रियलमी बैंड से है। ये दोनों बैंड भी कं कीमत में कई जबर्दस्त फीचर्स के साथ आते हैं। फिलहाल आइए जानते हैं कि फीचर और कीमत के दम पर कौन है इन तीनों में बेस्ट।

डिस्प्ले
शाओमी Mi Band 5 में आपको 1.1 इंच का कर्व्ड ग्लास AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। ऑनर बैंड 5 भी कर्व्ड AMOLED ग्लास के साथ आता है, लेकिन इसका डिस्प्ले 0.95 इंच है। रियलमी बैंड 5 की बात करें तो इसमें आपको 0.96 इंच का कलर फ्लैट ग्लास मिलेगा।
 
वॉटर रजिस्टेंस
तीनों कंपनियों के बैंड वॉटर रजिस्टेंस फीचर के साथ आते हैं। मी बैंड 5 और ऑनर बैंड 5 को आप पानी में 50 मीटर की गहराई तक ले जा सकते हैं। वहीं, रियलमी बैंड 5 IP68 रेटिंग के साथ आता है और यह पानी में 1.5 मीटर तक ही जा सकता है।
 
सॉफ्टवेयर और फीचर
मी बैंड 5 में आपको सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। यह बैंड 11 अलग ऐक्टिविटीज को मॉनिटर कर लेता है। ऑनर बैंड 5 में आपको 10 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। हालांकि, इसकी खास बात है कि आपको इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर मिल जाता है। रियलमी बैंड की बात करें तो यह डेडिकेटेड हार्ट रेट सेंसर के साथ आता है। मी बैंड 5 और ऑनर बैंड 5 में आपको NFC कनेक्टिविटी मिल जाती है, लेकिन रियलमी बैंड 5 में मिसिंग है।
 

बैटरी
बैटरी की बात करें तो यहां मी बैंड 5 और ऑनर बैंड 5 से रियलमी बैंड थोड़ा पीछे रह जाता है। रियलमी बैंड में 9 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। जबकि शाओमी और ऑनर के बैंड एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक चल जाते हैं। रियलमी बैंड को चार्ज करने के लिए अलग से चार्जर कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें पहले से यूएसबी-A कनेक्टर दिया गया है जिसे सीधे यूएसबी A पोर्ट में प्लग किया जा सकता है। दूसरी तरफ मी बैंड 5 में मैग्नेटिक चार्जिंग मिल जाती है।
 
कीमत
कीमत की बात करें तो रियलमी बैंड को आप आप रियलमी की वेबसाइट से 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, मी बैंड 5 के बिना NFC वाले वेरियंट की कीमत चीन में 189 युआन (करीब 2 हजार रुपये) है। जहां तक बात ऑनर बैंड 5 की है तो इसके लिए आपको 2,199 रुपये खर्च करने होंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *