सैमसंग लाया Galaxy A20, ड्यूल रियर कैमरे के साथ फोन में है दमदार बैटरी

सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A20 लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने शुक्रवार को Galaxy A20 के लॉन्च की घोषणा की। Galaxy A20 स्मार्टफोन इस साल Galaxy A सीरीज में कंपनी का चौथा स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy A20 कई बेहतरीन इनोवेशंस के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि भारत में वैल्यू सेगमेंट में यह स्मार्टफोन धमाल मचाएगा। सैमसंग अपनी Galaxy A सीरीज के तहत भारत में इससे पहले Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Galaxy A20 को पिछले महीने रूस में पेश किया गया था और भारत उन फर्स्ट मार्केट में है, जहां यह फोन आया है।

सैमसंग गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 12,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन केवल 3GB रैम +32GB स्टोरेज के ऑप्शन में आया है। गैलेक्सी A20 ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होगा। यह फोन 8 अप्रैल 2019 से सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल और देश भर के रीटेल स्टोर्स में मिलेगा।

कुछ ऐसे हैं सैमसंग गैलेक्सी A20 के फीचर
सैमसंग गैलेक्सी A20 में 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में इंफीनिटी-V डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में Exynos 7884 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन केवल 3GB रैम +32GB स्टोरेज के ऑप्शन में आ रहा है। फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे हैं। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *