सैमसंग ने कई स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है।

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने एक साथ कई स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 की कीमत 13000 रुपये घटाने के बाद अब कंपनी ने तीन कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स के दाम भी घटा दिए हैं। कंपनी ने Samsung Galaxy A7 (2018), Galaxy A9 (2018) और J6 infinity की कीमत घटाई हैं। इन तीनों स्मार्टफोन को कंपनी ने क्रमश: 23990, 36990 और 14,990 रुपये पर लॉन्च किया था।

मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने कीमत की कटौती को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक इन स्मार्टफोन के दाम अब इतने हो गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे6 (3जीबी + 32 जीबी)- 10,490 रुपये (पुरानी कीमत 11,490)
सैमसंग गैलेक्सी जे6 (4जीबी + 64 जीबी)- 11,990 रुपये (पुरानी कीमत 12,990)
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (4जीबी + 64 जीबी)- 18,990 रुपये (पुरानी कीमत 23,990)
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (6जीबी + 128 जीबी)- 22,990 रुपये (पुरानी कीमत 28,990)
सैमसंग गैलेक्सी ए9 (6जीबी + 128 जीबी)- 33,990 रुपये (पुरानी कीमत 36,990)
सैमसंग गैलेक्सी ए9 (8जीबी + 128 जीबी)- 36,990 रुपये (पुरानी कीमत 39,990)

गैलेक्सी नोट 8 की कीमत भी घटाई:
इससे पहले Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 8 की कीमत में एक बार फिर कटौती की है। इस बार मिली छूट के बाद अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को 42,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2018 में कीमत में 12 हजार रुपये की कटौती की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *