स्मार्टफोन को सेफ चार्जिंग की जरूरत

यूके के स्टैफर्डशायर शहर में एक 11 साल का एक बच्चा एक बड़े हादसे से बच गया जब सैमसंग का टैबलेट चार्जिंग के वक्त ओवरहीट हो गया। टैबलेट चार्ज होते वक्त बच्चा जिस बेड पर सो रहा था, टैब उसी पर रखा था और उसमें आग लग गई। पिछले साल हुए एक ऐसे ही हादसे में क्रेड फंड सीईओ नाजरीन हसन की मौत हो गई थी, जब चार्ज होते वक्त उनका फोन ब्लास्ट हो गया था। हसन ब्लैकबेरी और हुवावे के स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे थे और दोनों ही फोन उनके कमरे में चार्जिंग पर लगे हुए थे। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और भारत में भी ऐसी खबरें आती रहती हैं। स्मार्टफोन की बैटरी फटने की सबसे बड़ी वजह उसकी ओवरहीटिंग होना है।

ओरिजनल चार्जर करें इस्तेमाल
कभी भी लोकल यूएसबी केबल या चार्जिंग अडॉप्टर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमेशा अपने डिवाइस को जेन्यूइन अडॉप्टर से ही चार्ज करना चाहिए।

मैन्युफैक्चरर से ही बदलवाएं बैटरी
अगर आपको पुराने डिवाइस की बैटरी बदलवानी हो तो लोकल शॉप के बजाय मैन्युफैक्चरर से ही ओरिजनल बैटरी लगवानी चाहिए।

ओवरचार्ज न करें डिवाइस
अपने स्मार्टफोन को यूजर्स अक्सर रात में चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं और ओवरचार्ज होने देते हैं। ऐसा न करें और डिवाइस के फुल चार्ज होने के बाद उसे चार्जर में न लगा रहने दें।

ज्वलनशील चीजों के पास न रखें फोन
अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त फर्नीचर, बेडिंग और पेपर जैसे ज्वलनशील चीजों से दूर रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *