सैमसंग का नया फोन पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy M-Series के तहत आएगा

सैमसंग एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। सैमसंग का नया फोन पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy M-Series के तहत आएगा। कंपनी इस साल गैलेक्सी एम-सीरीज के तहत कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। एक नई रिपोर्ट में सैमसंग Galaxy M21 के कई डीटेल्स सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन ज्यादा स्टोरेज के साथ आएगा। साथ ही, फोन के बैक में तीन कैमरे लगे होंगे। इसके अलावा, रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी M11 और सैमसंग गैलेक्सी M31 के कलर ऑप्शंस का भी संकेत मिला है।

128 GB तक के स्टोरेज के साथ आ सकता है गैलेक्सी M21
sammobile की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-M215 F के साथ आएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आएगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी M20 स्मार्टफोन में 32GB और 64GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M21 ऐंड्रॉयड 10 से पावर्ड हो सकता है। साथ ही, इस स्मार्टफोन में Exynos 9610 या Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है।

ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर में आएगा स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी M21 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और वायलेट कलर ऑप्शंस में आ सकता है। जबकि Samsung Galaxy M31 ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में आ सकता है। पिछली लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Samsung Galaxy M11 में 32GB का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है, जबकि गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। सैमसंग गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है और इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *