सेंसेक्स 38781 और निफ्टी 11638 पर खुला

 नई दिल्ली
 आज के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 96.73  अकं यानि 0.25 प्रतिशत बढ़कर 38,781.45  पर और निफ्टी   40.40 अकं यानि 0.35 प्रतिशत बढ़कर  11,638.40 पर खुला । कल के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों ने बाजार का मूड़ बिगाड़ने का काम किया। रुपए की कमजोरी ने भी माहौल खराब किया था। मिड और स्मॉल कैप शेयर भी दबाव में रहे।

रिलायंस, टीसीएस, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी और ब्रिटानिया निफ्टी के टॉप गेनर रहें। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिला जिसके चलते बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 15412 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.32 फीसदी टूटकर 14940 के करीब बंद हुआ। तेल और गैस शेयरों से भी बाजार को कोई सहारा नहीं मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *