कोरोना: लॉकडाउन के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स फिर 27 हजार के नीचे

मुंबई

बीते मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत जल्द आर्थिक पैकेज देने की बात कही. वित्त मंत्री के इस बयान से भारतीय शेयर बाजार को उम्मीदें बढ़ गई हैं. यही वजह है कि 21 दिन के लॉकडाउन ऐलान के बाद भी शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 400 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी ने भी करीब 200 अंक की बढ़त देखी और यह 8 हजार अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट भी देखने को मिल गई.एक बार फिर सेंसेक्स और निफ्टी उसी स्तर पर पहुंच गए, जहां से शुरुआत हुई थी.

-सोमवार को ऐतिहासिक गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में थोड़ी रौनक थी.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान ये 27,462.87 अंक तक गया. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ.

– बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा था. इस वजह से 45 मिनट के लिए कारोबार रोकने की नौबत आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 3,935 अंक यानी 13.15 प्रतिशत लुढ़ककर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 1,135.20 अंक यानी 12.98 प्रतिशत गिरकर 7,610.25 अंक रह गया. ये भारतीय शेयर बाजार में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है.

आर्थिक पैकेज का ऐलान जल्द

कोरोना वायरस के कारण उद्योग पर पड़ने वाले असर और रोजगार की कटौती की आशंका के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि संकट से पार पाने में मददगार आर्थिक पैकेज की घोषणा जल्द की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने फाइनेंश से जुड़े कई राहत के ऐलान भी किए.

कोरोना की वजह से 21 दिन का लॉकडाउन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और कड़ा फैसला लेते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. इस दौरान किसी को भी घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है, हालांकि जरूरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *