सेंसेक्स 34000 के पार, शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 10000 के ऊपर खुला निफ्टी

 नई दिल्ली 
इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती के साथ खुला। गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 217 अंकों की उछाल साथ 34198 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10000 के ऊपर अपने दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 88.20 (0.88%) अंकों की बढ़त के साथ 10,117.30 के स्तर पर पहुंच गया जबकि सेंसेक्स में 253 अंकों की तेजी दिखी। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी  रियलिटी को छोड़ पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज,  प्राइवेट बैंक और रियलिटी ,निफ्टी ऑटो,  मीडिया,  फार्मा, आईटी और मेटल हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
  
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 128.84 अंकों के नुकसान के साथ 33,980.70 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10000 के आसपास जूझता नजर आया। कारोबार के अंत में निफ्टी 32 अंकों के नुकसान के साथ 10,029 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों की तेजी थम गई। खराब जॉबलेस क्लेम के आकंड़े से कल 4 सत्रों के बाद नैस्डैक और S&P 500 गिरावट पर बंद हुए थे।
 

उद्योगपति मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफार्म में हि्स्सेदारी की बिक्री के साथ मई से उद्यम पूंजी निवेश का काम तेज हुआ है जो पहले मंद चल रहा था। इस माध्यम से देश में कुल पूंजी प्रवाह मई में बढ़ कर 5.4 अरब पहुंच रहा जो अप्रैल में केवल 93.5 करोड़ डॉलर था। परामर्श कंपनी ईवाई ने एक रिपोर्ट में कहा कि एक साल पहले इसी महीने में 2.8 अरब डॅलर के निवेश के मुकाबले यह करीब दोगुना है। माह के दौरान सबसे बड़ा सौदा केकेआर की ओर से जियो में 1.5 अरब डॉलर का निवेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *