सेंसेक्स 3 साल में पहली बार 29 हजार के नीचे

मुंबई
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों तथा टेलिकॉम कंपनियों पर बकाया एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख का बुधवार को शेयर बाजार पर गहरा असर पड़ा और और सेंसेक्स तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1709.58 अंकों (5.59%) की बड़ी गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 425.55 अंक (4.75%) फिसलकर 8,541.50 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,101.77 का ऊपरी स्तर तथा 28,613.05 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 9,127.55 का उच्च स्तर और 8,407.05 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो महज दो कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर कुल 44 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और छह कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैंकिंग कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा, क्योंकि इन बैंकों का टेलिकॉम कंपनियों पर भारी-भरकम कर्ज है। वहीं, कुछ आईटी कंपनियों के शेयरों में मामूली तेजी देखी गई।

कोरोना वायरस के 150 मामले
देश में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 147 पर पहुंच चुकी है, जिनमें तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *