शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्‍स 490 अंकों की बढ़त के साथ बंद

मुंबई

कई दिनों की गिरावट के बाद सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में खरीदारी से बुधवार को सेंसेक्‍स 490 अंकों की बढ़त के साथ 39, 055 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 150 अंकों की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 11,726 अंक पर रहा. बता दें कि बीते तीन कारोबारी दिन सेंसेक्‍स लाल निशान पर बंद हुआ. वहीं इस हफ्ते की शुरुआती दो दिनों में सेंसेक्‍स को 575 अंकों का नुकसान हो गया.

शेयर बाजार का हाल

कारोबार के दौरान सबसे ज्‍यादा बढ़त एचसीएल के शेयर में रही जबकि टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. एचसीएल के शेयर में 3.40 फीसदी की तेजी रही तो वहीं ओएनजीसी के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. इंडस्‍इंड बैंक, यस बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा बढ़त पर रहे.

वहीं रिलायंस , बजाज फाइनेंस, एसबीआईएन, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और इन्‍फोसिस के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त पर रहे. वहीं लाल निशान पर रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स के अलावा, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, मारुति और एक्‍सिस बैंक शामिल हैं.  

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 1,014 करोड़ रुपये

आदित्य बिरला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 1,014.19 करोड़ रुपये रहा है. अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से जारी बयान के मुताबिक पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 446.13 करोड़ रुपया रहा था. अल्ट्राटेक ने बताया है कि बिनानी सीमेंट के कंपनी में विलय के कारण उसके तिमाही और वित्त वर्ष 2018-19 के परिणाम की पूर्व की अवधि से तुलना नहीं की जा सकती है.

वहीं पूरे वित्त वर्ष 2018-19 की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध मुनाफा 2,431.59 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 में 2,224.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था. अल्‍ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 5.51 फीसदी की बढ़त रही. कंपनी के शेयर 4435.45 के स्‍तर पर बंद हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *