सेंसेक्स में 464 अंकों की तेजी-निफ्टी 10886 पर हुआ बंद, आईटी में तेजी और विप्रो रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली
 मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 464 अंकों की तेजी के साथ 36,318 पर और निफ्टी 149 अंकों की तेजी के साथ 10,886 पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 46 हरे और 4 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.54 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.91 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो 0.44 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.74 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.96 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 3.06 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.60 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.87 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 1.79 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: आज के कारोबार में विप्रो 5.49 फीसद की तेजी, यस बैंक 4.07 फीसद की तेजी, टेकएम 3.85 फीसद की तेजी, इन्फी 3.76 फीसद की तेजी और रिलायंस 3.11 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मारुति 0.81 फीसद की गिरावट के साथ, पावरग्रिड 0.10 फीसद की गिरावट के साथ, आईसीआईसीआई बैंक 0.09 फीसद की गिरावट के साथ और इन्फ्राटेल 0.04 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

दिन के करीब 2 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 412 अंकों की तेजी के साथ 36,266 पर और निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ 10,866 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयर्स में से 43 हरे और 7 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.59 फीसद और स्मॉलकैप 0.87 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के करीब 12 बजे सेंसेक्स 354 अंकों की मजबूती के साथ 36,207 पर और निफ्टी 108 अंकों की तेजी के साथ 10,845 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 की बात करें तो 41 हरे, 8 लाल और एक शेयर बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहा था। अगर इंडेक्स क बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.51 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.63 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 10 बजकर 3 मिनट पर सेंसेक्स 306 अंकों की तेजी के साथ 36,159 पर और निफ्टी 90 अंकों की मजबूती के साथ 10,828 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 44 हरे और 6 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी इंडेक्स की अगर बात करें तो मिडकैप 0.50 फीसद और स्मॉलकैप 0.70 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 280 अंक मजबूत होकर 36,134 पर और निफ्टी 83 अंकों की मजबूती के साथ 10,820 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 44 हरे, 5 लाल निशान और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.55 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.76 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 172 अंकों की तेजी के साथ 36,026 पर और निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 10,788 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 42 हरे और 8 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी का मिडकैप 0.37 फीसद और स्मॉलकैप 0.41 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 156 अंक टूटकर 35,853 पर और निफ्टी 57 अंक लुढ़ककर 10,737 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन के करीब 9 बजकर 25 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.30 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.26 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी 0.26 फीसद, निफ्टी आईटी 0.60 फीसद, निफ्टी मीडिया 0.77 फीसद, निफ्टी मेटल 0.14 फीसद, निफ्टी फार्मा 0.31 फीसद और निफ्टी रियालिटी 0.70 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *