सुस्त मांग से सोना गिरा, चांदी में भी गिरावट

नई दिल्ली

मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद घरेलू आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपए कमजोर होकर 34,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 150 रुपए गिरकर 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

बाजार जानकारों ने कहा कि घरेलू आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग से सोने के भाव में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1,309.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 15.71 डॉलर प्रति औंस पर रही।

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 50-50 रुपए गिरकर 34,000 रुपए और 33,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले तीन दिन में सोना 230 रुपए टूटा था। वहीं गिन्नी 100 रुपए कमजोर होकर 26,000 रुपए प्रति आठ ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 150 रुपए की गिरावट के साथ 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 134 रुपए गिरकर 39,490 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपए और 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *