CNG और PNG की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान, जानें- नया भाव

 
नई दिल्ली 

देश की बड़ी गैस सप्लाई कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने नेचुरल गैस सस्ती होने से CNG और पीएनजी की कीमतों में कटौती कर दी है. दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 3.20 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है, नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी. दिल्ली में अब 42 रुपये किलो सीएनजी मिलेगी.

CNG और PNG की कीमत में कटौती का ऐलान
जबकि नोएडा में सीएनजी 3.60 रुपये किलो सस्ती हुई है और नई कीमत यहां 47.75 रुपये किलो है. वहीं मुजफ्फरनगर में 56.65 रुपये किलो, करनाल में 49.85 रुपये किलो और गुरुग्राम में 54.15 रुपये किलो सीएनजी मिलेगी.

दरअसल, केंद्र सरकार ने देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के बिक्री मूल्य में मंगलवार को 26 फीसदी की बड़ी कटौती की थी और इस तरह 2014 में घरेलू गैस का मूल्य निर्धारण फॉर्मूला आधारित बनाए जाने के बाद दाम सबसे निम्न स्तर पर आ गए.

कीमतों की समीक्षा के बाद कटौती का फैसला
जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि गैस सप्लाई करने वाली कंपनियां जल्द ही ग्राहकों को कीमतों में राहत देगी. हालांकि इससे ओएनजीसी जैसी गैस उत्पादक कंपनियों के राजस्व में भारी कमी आने की आशंका है.

गौरतलब है कि नेचुरल गैस के दाम हर साल एक अप्रैल और एक अक्टूबर को तय किए जाते हैं. 1 अप्रैल को कीमत की समीक्षा के बाद ये कटौती का ऐलान किया गया है. प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल उर्वरक और बिजली उत्पादन में किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *