Pulwama Attack पर बोले CM योगी- देश इस हमले का देगा मुंहतोड़ जवाब

लखनऊ
 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले की भर्त्सना करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया “जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की शहादत को मेरा शत् शत् नमन। मैं शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमले में घायल हुए जवान जल्द से जल्द स्वस्थ हों। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ”इस कायराने हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। देश के लिए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। पूरा देश इस शोक की घड़ी में भारतीय सेना के साथ है।”

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आईइडी से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आईइडी ब्लास्ट में 40 जवान शहीद हुए हैं और 5 घायल हैं। घायलों का इलाज श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *