सुरेश रैना आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर

चेन्नई
भारतीय क्रिकेट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे आॅलराउंडर सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग ट््वंटी 20 टूर्नामेंट शुरू होते ही बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, और वह लीग में 5000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं। चेन्नई के खिलाड़ी रैना ने बेंगलुरू के खिलाफ मैच में अपने 5000 रन पूरे कर लिये और वह ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले क्रिकेटर भी बन गये हैं। रैना को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये केवल 15 रनों की ही जरूरत थी और उन्होंने चेपौक स्टेडियम में खेले गये एकतरफा मैच में यह कामयाबी हासिल कर ली। रैना ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की पारी में 19 रन बनाये। रैना आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं। रैना के बाद इस मामले में विराट कोहली हैं जबकि तीसरे नंबर पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रैना के नाम अब कुल 5004 रन हैं जबकि विराट के 4954 रन और रोहित के नाम 4493 रन हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *