जसप्रीत बुमराह की ये हैट्रिक उनके करियर की आखिरी हैट्रिक नहीं होगी: इरफान पठान

कोलकाता    
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रह चुके इरफान पठान ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में हैट्रिक ली थी और वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। इरफान का मानना है कि बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम क्रिकेटर हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ ली गई हैट्रिक उनके करियर की आखिरी नहीं होगी।

बुमराह ने हाल में खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 13 विकेट चटकाए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। वो टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने क्रिकेट से इस फॉरमैट में हैट्रिक ली थी। इरफान ने कहा, 'मैं यह मानता हूं कि वह टीम के सबसे अहम क्रिकेटर हैं। जब बुमराह नहीं खेलते हैं तब भारत का सबसे बड़ा नुकसान होता है। वो टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट सौभाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है।'

इरफान ने कहा, 'भारत को उनकी देखभाल करने की जरूरत है। वो ऐसे गेंदबाज हैं जो तीनों फॉरमैट में सफल हो सकते हैं।' बुमराह से पहले टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले आखिरी भारतीय गेंदबाज इरफान ही थे। उन्होंने 2006 में कराची टेस्ट के पहले ओवर में हैट्रिक ली थी। इरफान ने कहा, 'मुझे यकीन है कि ये उनके करियर की आखिरी हैट्रिक नहीं होगी। हैट्रिक लेने के बाद के भाव को आप बयां नहीं कर सकते। आप जानते हैं कि यह बार-बार नहीं होता।'

उन्होंने कहा, 'कुछ खिलाड़ी अपने पूरे करियर में हैट्रिक नहीं ले पाते। एक बार आपने ऐसा कर दिखाया तो आपने जीवन में कुछ अलग किया है।' चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ली गई हैट्रिक को याद करते हुए इरफान ने कहा, 'मैं उस हैट्रिक को अपने परिवार को समर्पित करना चाहूंगा। वो मेरे लिए बहुत खास थी और अपने परिवार के समर्थन के बिना मैं उसे हासिल नहीं कर पाता।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *