सुबह से उड़ती रही रेलवे जेई पेपर लीक की अफवाह

 प्रयागराज
RRB Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह से आरआरबी के पेपर लीक होने की अफवाह से प्रयागराज में खलबली मच गई। पेपर लीक होने की सूचना सोशल मीडिया पर रेलमंत्री पीयूष गोयल तक भेज दी गई। आरआबी के अफसर जांच में जुट गए। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची। सोशल मीडिया पर तैर रही फोटो की जांच हुई तो पता चला कि पश्चिम बंगाल के उलबेड़िया के एक सेंटर में गड़बड़ी के बाद पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई गई। 

आरआरबी के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि उलबेड़िया के एक सेंटर पर बुधवार को नेटवर्क की गड़बड़ी से पेपर शुरू नहीं हो सका। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। कई परीक्षार्थी सेंटर से बाहर आ गए। हंगामा देख सेंटर की परीक्षा स्थगित कर दी गई। हंगामे के दौरान कई परीक्षार्थी सेंटर में बैठे रहे और कंप्यूटर का नेटवर्क चालू हो गया। 

सेंटर में बैठे कुछ परीक्षार्थियों ने कंप्यूटर स्क्रीन से फोटो लेकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर यहां पहुंचे पेपर के कोड नंबर की जांच के बाद सच्चाई सामने आई। चेयरमैन के मुताबिक प्रयागराज के आठ और कानपुर के पांच सेंटरों की परीक्षा सुचारु रूप से हो रही है। 28 अगस्त से शुरू हुई परीक्षा एक नवंबर तक चलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *