सुनील ग्रोवर ने सभी अव्यवस्थित कामों के लिए मांगी माफी

दुनिया को कोरोनावायरस ने पहले ही अपनी चपेट में लिया हुआ है। लोग घरों में कैद हैं और अब प्रकृति भी बीच-बीच में अपना प्रकोप दिखा रही है। लॉकडाउन पीरियड में कई बार भूकंप आ चुका है तो वहीं अब निसर्ग तूफान का कहर शुरू हो गया है।

कुदरत के इस कहर को देख सुनील ग्रोवर ने उससे उन सभी अव्यवस्थित कामों के लिए माफी मांगी है, जो भूतकाल में लोगों ने किए और अब उनका अंजाम देखने को मिल रहा है।

सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया, 'प्रिय प्रकृति मां, अगर आप भी ट्विटर पर हैं तो मैं बस यह कहना चाहता हूं कि सॉरी मम्मा..जो कुछ भी हमने भूतकाल में किया। भविष्य में हम सही तरह से पेश आएंगे और प्रण लेते हैं कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा। पहले कोरोना, फिर टिड्डी, भूकंप और अब ये साइक्लोन। ठीक-ठीक लगा लो।'

कोरोना के कारण पहले से ही दुनिया बेहाल है और इस महामारी से बचने के लिए लगातार संघर्ष जारी है और इसी बीच प्रकृति ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सुनील ग्रोवर ने इस ट्वीट के जरिए लोगों को संभलने के लिए भी आगाह किया है। कोरोनावायरस के खिलाफ भी वह लोगों को जागरुक करते रहे हैं और उनसे घरों में ही रहने की अपील करते आए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *