सुकुमा जिले के 100 प्राथमिक स्कूलों में पुस्तकालय योजना होगी शुरू

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के सुदूरवर्ती सुकमा जिले में जिला प्रशासन के साथ-साथ यूनीसेफ और रूम टू रीड के सहयोग से 100 प्राथमिक स्कूलों का चयन पुस्तकालय योजना के लिए किया गया है। नक्सल प्रभावित इस जिले के नन्हें बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और ज्ञान की अथाह दुनिया को छोटी-छोटी पुस्तकों के माध्यम से पढ़ना एवं लिखना सीखने के लिए यह प्रयास उपयोगी साबित होगा।

कलेक्टर चन्दन कुमार एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के विशेष प्रयास से इसकी शुरूआत 100 चयनित प्राथमिक शालाओं की जा रही है। इसी के तहत् कलेक्ट्रेट के विवेकानन्द सभागार भवन में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित यूनीसेट के राज्य कार्यालय से आए शेषगीरी एवं शिखा राणा, रूम टू रीड की सुश्री रंजो, तीनों विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी तथा चयनित 100 स्कूलों के प्रधान पाठक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि योजना को शुरूआत करने से पहले 8 सदस्यीय जिला स्तरीय अध्ययन दल राजनांदगांव जिले में चल रहे पुस्तकालय योजना के अवलोकन के लिए भेजा गया था। दल ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी थी। सुकमा जिले के वर्तमान कलेक्टर चन्दन कुमार पहले राजनांदगांव में र्सी.इ.ओ. जिला पंचायत रहते हुए भी इस योजना को बहुत करीब से देखा और समझा था और इसके परिणाम से प्रभावित होकर विशेष रूचि ली हैं। कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा कि इस अभिनव योजना के क्रियान्वयन से जुड़े सभी लोगों को पूर्ण मनोयोग और लगन, मेहनत से कार्य करना हैं, जिससे इससे आशातीत सफलता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *