सीबीआई ने गायब दो बच्चियों की फाइलें खंगाली

 मुजफ्फरपुर 
बहुचर्चित बालिका गृहकांड में सीबीआई जांच की गति तेज है। बालिका गृह से गायब हुईं दो बच्चियों के नाम और पते के सत्यापन को लेकर सीबीआई की दो महिला पदाधिकारी सोमवार शाम नगर थाना पहुंचीं। नगर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में दोनों लापता बच्चियों से संबंधित फाइलों को करीब एक घंटे तक टीम ने खंगाला। इसके बाद टीम ने केस की अद्यतन रिपोर्ट और रीडर से कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। फिर टीम अहियापुर व नगर थाना इलाके की उक्त दोनों बच्चियों के घर गई। सीबीआई टीम ने बच्चियों घर पर परिजनों से उस वक्त की घटना के बाबत पूरी जानकारी ली। बताया जा रहा कि दोनों बच्चियां वर्तमान में एक महिला कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। सीबीआई की पदाधिकारियों ने उन दोनों से बालिका गृह के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। ब्रजेश ठाकुर, मधु उर्फ साइस्ता परवीन, रवि रौशन, विकास व अन्य के संबंध में एक कमरे में पूछताछ की। इस दौरान यह भी जानने की कोशिश की गई कि क्या वहां रात के अंधेरे में कोई नेता या सफेदपोश आते थे। उनके साथ हिंसक व्यवहार तो नहीं हुआ। ऐसे ही कई अन्य सवाल भी बच्चियों से पूछे गये। सीबीआई टीम के अहियापुर इलाके के गांव में पहुंचते ही सरगर्मी बढ़ गई। बच्ची के परिजन सहम गये। सीबीआई की पदाधिकारियों ने जब उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी तो वे लोग खुलकर उनलोगों को जानकारी दी और पूरी घटना के बाबत बताया। परिजनों ने बताया कि नासमझी में बच्चियां घर से निकल गईं थी। बता दें कि सीबीआई अबतक 50 से अधिक बच्चियों का सत्यापन कर चुकी है।

बालिका गृह में रहीं थीं दोनों बच्चियां

03 फरवरी 2017 को नगर थाना क्षेत्र की एक बच्ची घर से भाग गई थी। पिता ने इस संबंध में 04 फरवरी को नगर थाने में केस कराया था। वहीं, दूसरी बच्ची के लापता होने को लेकर अहियापुर इलाके की एक महिला ने नगर थाने में 26 जुलाई 2017 को केस कराया था। फरवरी और जुलाई में दो लड़कियों को नगर पुलिस ने बरामद किया। कुछ दिन के लिए साहू रोड स्थित बालिका गृह में रखा गया था। इसके बाद परिजनों ने विभागीय कार्रवाई और कोर्ट के आदेश के बाद बच्चियों को घर ले गए। इन मामलों की अंतिम रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *