सीएम कमलनाथ की एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS अफसरों का तबादला

उज्जैन
मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ ने फिर एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. इन तबादलों में  सीनियर IAS अफसर प्रभावित हुए हैं. इक़बाल सिंह बैंस को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. कवींद्र कियावत को हटाकर कल्पना श्रीवास्तव को भोपाल का कमिश्नर बनाया गया है.कवींद्र कियावत को संचालक प्रशासन अकादमी बनाकर भेज दिया गया है.

इकबाल सिंह बैस, एस आर मोहंती की जगह लेंगे जो हाल ही में मुख्य सचिव बनाए गए हैं. इकबाल सिंह मुख्य सचिव पद की रेस में शामिल थे. वो शिवराज सिंह चौहान के नज़दीकी माने जाते हैं. भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत को हटाकर उनकी जगह कल्पना श्रीवास्तव को भोपाल कमिश्नर बनाया गया. सम्भवता वो भोपाल की पहली महिला कमिश्नर हैं.

  • रजनीश वैश -संचालक आदिम जाति विकास
  • गौरी सिंह -अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास
  • अजीत केसरी -प्रमुख सचिव सहकारिता
  • पंकज अग्रवाल -प्रमुख सचिव नर्मदा घाटी विकास
  • के सी गुप्ता -प्रमुख सचिव एमएसएमई .
  • पल्लवी जैन गोविल – प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
  • डी पी आहूजा – सीईओ एमपीआरडीसी
  • नीतेश कुमार – आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं
  • अमित राठौर – पंजीयन महानिरीक्षक
  • करलिन देशमुख -आयुक्त एमपीगृह निर्माण मण्डल
  • एम बी ओझा – आयुक्त महिला एवं बाल विकास
  • उज्जैन में क्षिप्रा नदी में गंदगी के मामले में एमबी ओझा को हटाया गया था. जबलपुर कमिश्नर आशुतोष अवस्थी को भी हटाया गया. अवस्थी को श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया. उनकी जगह राजेश बहुगुणा जबलपुर के नए कमिश्नर होंगे. रीवा कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं. अशोक भार्गव रीवा के नए कमिश्नर होंगे.
  • संदीप जी आर – कमिश्नर, सतना नगर-निगम
  • कृषि आयुक्त पी सी मीणा पर भी गिरी गाज. उन्हें पीईबी का अध्यक्ष बनाया गया.
  • प्रभांशु कमल – कृषि उत्पादन आयुक्त, अभी वो एसीएस सामान्य प्रशासन थे
  • वी सी सेमवाल -एसीएस सामान्य प्रशासन विभाग
  • छतरपुर के कलेक्टर रमेश भंडारी भी बदले गए, उनकी जगह मोहित बुंदस होंगे छतरपुर के नये कलेक्टर.
  • अजय कुमार शर्मा -संचालक एनआरएलएम
  • उर्मिला शुक्ल -संचालक पंचायती राज
  • शशिभूषण सिंह – संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर
  • अनय द्विवेदी -अपर आयुक्त भू अभिलेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *