साध्वी प्रज्ञा की तरफ से अब RSS ने संभाला मोर्चा!

भोपाल
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में संघ ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. साध्वी प्रज्ञा ने शुक्रवार को संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की. करीब घंटे भर तक चली बैठक में संघ के सह क्षेत्रीय कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार, क्षेत्र प्रचार प्रमुख नरेंद्र जैन मौजूद रहे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान भोपाल में चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह के सॉफ्ट हिंदुत्व से लेकर साध्वी प्रज्ञा को घेरने वाले बयानों की काट भी तैयार की गई. माना जा रहा है कि संघ साध्वी के चुनाव के लिए कमान अब पूरी तरह अपने हाथ में लेने जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर जानकारों का मानना है कि साध्वी के मैदान में आने से हिंदू-अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण का एजेंडा शुरू हो चुका है. ऐसे में सवाल ये भी कि आखिर इस ध्रुवीकरण का किसे फायदा होगा और साध्वी के लिए जीत की राह आसान बनाने बीजेपी और संघ का क्या प्लान होगा.

उधर प्रज्ञा के खिलाफ अब बीजेपी में ही बगावत तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहीं फातिमा रसूल सिद्दकी ने साध्वी प्रज्ञा का प्रचार करने से साफ इनकार कर दिया है. मुसलमानों और मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर उनकी टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए उनके लिए चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होने की घोषणा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *