सरकार ने गेहूं पर 160 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की तैयरी

भोपाल
 किसानों को जल्द ही सरकार सौगात देने जा रही है|  गेहूं बेचने वाले बोनस राशि का इंतजार कर रहे पंजीकृत किसानों के लिए खुशखबरी है। यह इंतजार जल्द खत्म होगा और उन्हें बोनस की राशि का भुगतान होगा। बोनस राशि के भुगतान के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार दिवाली से पहले किसानों को गेहूं पर बोनस बांटेगी । अक्टूबर माह की शुरुआत से बानस वितरण कार्यक्रम शुरु हो जाएगा।

राज्य सरकार ने गेहूं पर 160 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की थी। इसका लाभ समर्थन मूल्य केंद्र व अधिकृत मंडियों में पात्रता की सीमा तक गेहूं बेचने वाले किसानों को मिलेगा। खजाने की स्तिथि ठीक न होने के चलते अब तक बोनस के भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी| लेकिन अब सरकार किसानों को गेहूं पर 160 रुपए प्रति क्विंटल बोनस बांटेगी । सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 12 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास के अपर संचालक ने कुछ दिनों पहले प्रदेश के सभी कलेक्टर से रबी वर्ष 2018-19 में जय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत गेहंू बेचने वाले पंजीकृत किसानों की संख्या, बोनस की कुल राशि सहित अन्य जानकारी मांगी थी। यह जानकारी एकत्रित होने के बाद अक्टूबर से भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी| बारिश से बर्बाद हुई फसलों से परेशान किसानों को इस राशि से बड़ी राहत मिलेगी| लम्बे समय से किसान इसकी मांग कर रहे हैं| पिछले दिनों झाबुआ में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि किसानों को जल्द ही बोनस मिलेगा| इसके बाद इस प्रक्रिया में तेजी आई है|  

गेहूं पर 160 रुपए बोनस बांटने की तैयारी है| लेकिन वर्ष 2018 में सोयाबीन और मक्का के भावांतर राशि के भुगतान को लेकर कोई स्तिथि स्पष्ट नहीं है| प्रदेश में पिछले वर्ष भाजपा सरकार थी। तब मक्का व सोयाबीन पर 500 रुपए प्रति क्विंटल फ्लेट रेट पर खरीदी की घोषणा की थी। तब से प्रदेश के सभी किसान भावांतर राशि के इंतजार में बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *