मप्र में 49 आईपीएस के तबादले

भोपाल

मध्य प्रदेश में नाथ सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 49 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शुक्रवार शाम को गृह विभाग ने 49 आईपीएस अफसरों के तबादलों का आदेश जारी किया है। 19 जिलों के एसपी बदल दिए गए है। भोपाल साउथ के एसपी राहुल लोढ़ा का तबादला गुना कर दिया गया है। उनकी जगह  पीटीआरएस तिगरा के एसपी संपत उपाध्याय भोपाल साउथ के एसपी होंगे। जिन अफसरों के तबादले किए गए है उनमें से ज्यादातर अफसर लंबे समय से झकट में जमे हुए थे।   

गृह विभाग की सूची के अनुसार एडीजी अजय कुमार शर्मा को एडीजी नारकोटिक्स, एडीजी कोऑपरेटिव फ्रॉड जीपी सिंह को वर्तमान कार्य के साथ एडीजी नक्सल विरोधी अभियान भी बनाया गया है। एसपी रायसेन जेएस राजपूत, बालाघाट जयदेवन, मंदसौर मनोज कुमार सिंह, झाबुआ महेशचन्द्र जैन, बैतूल डीआर तेनीवार, सागर सत्येन्द्र शुक्ला, इंदौर पश्चिम सिद्धार्थ बहुगुणा, बड़वानी विजय खत्री की  मैदानी पोस्टिंग छिन ली गई है।  इसके साथ ही ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और छिंदवाड़ा के एएसपी ग्वालियर, रतलाम, जबलपुर, भोपाल उज्जैन में सीएसपी बदले गए हैं।

19  जिलों में नए एसपी

मंडला में आरआरएस परिहार, छतरपुर में तिलक सिंह,रायसेन में मोनिका शुक्ला, सागर में अमित सांघी, मंदसौर में टीके विद्यार्थी, रीवा में आबिद खान, गुना में राहुल कुमार लोढ़ा, मुरैना में रियाज इकबाल, बैतूल में कार्तिकेयन के., बालाघाट में अभिषेक तिवारी, भोपाल दक्षिण में संपत उपाध्याय, विदिशा में विनायक वर्मा, सिंगरौली में हितेष चौधरी, अशोकनगर में पंकज कुमावत, इंदौर पश्चिम में सूरज कुमार वर्मा, डिण्डौरी में अजय सिंह, बड़वानी में यांगचेन डोलकर भुटिया, झाबुआ में विनीत जैन और नीमच में राकेश सगर एसपी नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *