समस्याओं की सुनवाई के बजाए मोबाइल में मशगूल अफसर .

राजगढ़
आमजनकी समस्याओं को आसानी से निपटारा कराने के लिए शुरू हुई जनसुनवाई अब महज औपचारिक साबित होने लगी है। इसका एक नजारा मंगलवार को राजगढ़ जिला मुख्यालय पर देखने को मिला। यहां अधिकारी तो आमजन की समस्याएं सुनकर चर्चा करने में व्यस्त थे। जबकि ज्यादातर अधिकारी पूरे समय मोबाइल पर टाइम पास करते रहे। लोकसभा चुनाव के बाद राजगढ़ कलेक्ट्रेत में होने वाली जन सुनवाई में बहुत से अधिकारी जन सुनवाई का मखौल उड़ाते कैमरे में कैद हो गए ।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव के बाद पहली जन सुनवाई राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में की हुई ,जहा जिले के क्षेत्र से बीमार व जमीन की समस्याओं को लेकर परेशान लोग अपनी समस्याओ को लेकर पहुचे थे| लेकिन जन सुनवाई में राजगढ़ ADM भूपेंद्र कुमार गोयल लोगो की समस्या सुन रहे थे ,लेकिन जन सुनवाई में मौजूद कुछ अधिकारी लोगो की समस्या को दरकिनार कर वाट्सएप से फुर्सत नहीं मिली|

 जन सुनवाई के दौरान पूरे समय कुछ अधिकारी वाट्सएप चलाते हुए नजर आए। खुलेआम टेबल पर हाथ रखकर मोबाइल चलाते अधिकारियों को लेकर जब राजगढ़ ADM भूपेंद्र कुमार गोयल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेने तत्काल जन सुनवाई में ही निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी जन सुनवाई के दौरान मोबाइल नही चलाएगा| उन्होंने कहा अगर आपको कोई जरूरी काम है तो आप बाहर जाकर बात करे| वही यह आदेश हम लिखित में दे रहे है  वही अगली बार ऐसा पाया गया तो लापरवाही करने वाले अधिलारियो पर कार्रवाई की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *