सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट

 रामपुर
  सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां अब दो जन्मतिथि के मामले में भी फंस गए हैं। भाजपा नेता आकाश सक्सेना हनी ने विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पासपोर्ट जब्त किए जाने की मांग की गई है।

विधायक के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट की गई है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है। इसे उपयोग में भी लाया जा रहा है।

आरोप है कि विधायक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों हाईस्कूल, बीटेक और एमटेक में जन्मतिथि एक जनवरी वर्ष 1993 अंकित है, जबकि पासपोर्ट में 30 सितंबर वर्ष 1990 दर्शाई गई है। पासपोर्ट को व्यापार और व्यवसाय में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विदेश यात्रा में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पहचानपत्र और आर्थिक लाभ लेने के लिए शैक्षिक संस्थानों की मान्यता में भी इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए और पासपोर्ट भी जब्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *