सऊदी अरब में तैनात होंगी पैट्रियट मिसाइलों से लैस 200 अमेरिकी सैन्य टुकड़ियां: पेंटागन

वॉशिंगटन
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने 200 सैन्य टुकड़ियां सऊदी अरब भेजने का ऐलान किया। ये अमेरिकी सैन्य टुकड़ियां सऊदी अरब की सुरक्षा में पैट्रियट मिसाइलों के साथ तैनात होंगी। पिछले महीने सऊदी अरब के दो तेल प्रतिष्ठानों पर हमले के मद्देनजर वहां की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत महसूस करते हुए यह ऐलान किया गया है। पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने कहा, 'इस तैनाती से किंगडम के संवेदनशील सैन्य एवं नागिरक संस्थानों की हवाई और मिसाइल सुरक्षा बढ़ेगी।'
 
14 सितंबर की सुबह यमन के हथियारबंद हूथी विद्रोही संगठन ने सऊदी अरब की विशालकाय तेल कंपनी अरामको के अबकैक और खुराइस स्थित तेल कुओं पर ड्रोन अटैक किए थे। इस घटना के एक हफ्ते बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा था कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आग्रह पर अमेरिका खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी सुरक्षा बल भेजेगा। उन्होंने कहा था कि सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद यह कदम उठाए जा रहे हैं।

अमेरिका इन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराता है। पेंटागन प्रमुख ने 20 सितंबर को कहा था कि जून में अमेरिकी स्पाई ड्रोन पर हमला, ब्रिटेन के तल टैंकर को जब्त किया जाना और पिछले शनिवार को सऊदी के दो प्रतिष्ठानों पर हमला 'नाटकीय रूप से ईरान की बढ़ी हुए आक्रमकता को दिखाता है।' उन्होंने कहा था कि ईरान की आक्रमकता को रोकने के लिए सऊदी अरब ने अपने अहम प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद का आग्रह किया है।

एस्पर ने तब कहा था, 'सऊदी अरब के आग्रह के प्रतिक्रियास्वरूप राष्ट्रपति ने अमेरिकी बलों की तैनाती की मंजूरी दे दी जो मूल तौर पर रक्षात्मक होगी और उसका ध्यान मुख्य रूप से हवाई और मिसाइल सुरक्षा पर होगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *