नई पार्किंग पॉलिसी दो-तीन दिनों में, वीकेंड में लगेगा ज्यादा चार्ज

नई दिल्ली
दिल्ली में लागू होने जा रही नई पार्किंग पॉलिसी के बाद वीकेंड में पार्किंग फीस बाकी दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा होगी। पीक आवर और नॉन पीक आवर में भी लोगों को ज्यादा पार्किंग चार्ज देना होगा। अगर कोई एक घंटे से अधिक देर पार्किंग में गाड़ी खड़ी रखता है, तो उसे एक घंटे बाद समान्य पार्किंग फीस से कई गुना अधिक चार्ज देना होगा। पार्किंग पॉलिसी अगले दो या तीन दिन में लागू हो सकती है। पार्किंग फीस तय करने के लिए भी एक कमिटी बनाई गई है, जो पॉलिसी लागू होने के बाद फीस तय करेगी।
एमसीडी अफसरों के अनुसार, नए पार्किंग मैनेजमेंट एरिया प्लान (पीएमएपी) का मकसद है कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम कम हो। पार्किंग प्लान में इस बात का ध्यान दिया गया है कि रोड पर गाड़ियां कम आएं। पार्किंग चार्ज तय करने का जो पैटर्न बनाया गया है, उसमें पीक आवर और नॉन पीक आवर में पार्किंग चार्ज अलग-अलग होगा। वीकेंड में भी चार्ज अलग होगा।

त्योहारों के सीजन में रोड पर गाड़ियों की संख्या अधिक रहती है। इसे कंट्रोल करने के लिए उस दौरान भी पार्किंग चार्ज ज्यादा देना होगा। ऑन-स्ट्रीट पार्किंग में केवल जरूरतमंदों को ही पार्किंग की अनुमति दी जाएगी। किसी भी चौराहे के 25 मीटर के दायरे में पार्किंग नहीं बनाई जाएगी। मल्टी लेवल पार्किंग के 500 मीटर के दायरे को नो-पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा। फुटपाथ पर गाड़ियां पार्क करने पर पाबंदी होगी।

ऑन-स्ट्रीट पार्किंग की दरें, सामान्य दरों से अधिक होंगी। मल्टीलेवल पार्किंग से भी इसका चार्ज ज्यादा होगा। ऑन-स्ट्रीट पार्किंग में पीक आवर के दौरान गाड़ी खड़ी करने पर कई गुना रफ्तार से पार्किंग चार्ज बढ़ेगा। ऑफ स्ट्रीट पार्किंग चार्ज ऑन-स्ट्रीट चार्ज की तुलना में कम होगा। इसी तरह से मल्टीलेवल पार्किंग चार्ज और स्टैक पार्किंग का चार्ज भी बेस प्राइस की तुलना में अधिक रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *