संघ प्रदेश के दौरे पर आज मोदी, देंगे विकास योजनाओं की सौगात

 
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दादर एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा जाएंगे। इस दौरान वह कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार शाम यह जानकारी दी।  मोदी प्रधानमंत्री संघ प्रदेश दमण-दीव और दादरा नगर हवेली को मेडिकल कॉलेज सहित कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे। वह दादर एवं नगर हवेली में एम-आरोग्य एप्प लॉन्च करेंगे तथा डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह, डिजिटल रूप से ठोस अपशिष्ट का पृथक्करण और प्रसंस्करण योजना का शुभारंभ करेंगे।

 प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री केंद्र शासित प्रदेश की सूचना एवं प्रौद्योगिक नीति भी जारी करेंगे। वह कुछ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रमाण पत्र तथा वन अधिकार प्रमाण पत्र भी बांटेंगे। सिलवासा के सायली में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से दादर एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव और आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं में तीन गुना सुधार होगा। साथ ही इससे दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों, विशेषकर जनजातीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र को लाभ होगा।

यह महाविद्यालय डॉक्टरों की उपलब्धता को बढ़ाएगा और छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार चिकित्सा महाविद्यालय, मेडिकल एवं पारा-मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों तथा आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 210 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *