शेयर बाजार में लौटी तेजी, साप्ताहिक आधार पर भी मजबूत रहे बाजार

मुंबई

ग्‍लोबल कारणों से बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार की बढ़त पर ब्रेक लग गया था. हालांकि, अब एक बार फिर बाजार में रौनक लौट आई है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई.

कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 306.54 अंक या 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 34,287.24 अंक पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 113.05 अंकों (1.13%) की बढ़त के साथ 10,142.15 अंक पर रहा. इस बीच, रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.58 के स्‍तर पर बंद हुआ. यह गुरुवार को 75.57 पर बंद हुआ था.

SBI में क्‍यों आई तेजी?

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2019-20 की मार्च तिमाही में चार गुना उछलकर 3,580.81 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 838.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

बैंक की कुल आय 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में 76,027.51 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 75,670.5 करोड़ रुपये थी. बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसपंत्ति) पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में सुधरकर कुल कर्ज का 6.15 प्रतिशत रहा जो 2018-19 की इसी तिमाही में 7.53 प्रतिशत था.

एयरटेल का क्‍या हाल

इस बीच, एयरटेल के शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. दरअसल, ऐसी खबरें चल रही हैं कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन दूरसंचार क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल में कम से कम दो अरब डॉलर की एक हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि, अभी तक कंपनियों की ओर से इस पर कुछ स्‍पष्‍ट नहीं कहा गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *