शेयर बाजार में रौनक, बढ़त के साथ सेंसेक्‍स की शुरुआत

मुंबई

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. शुक्रवार को सेंसेक्स 28 अंक मजबूत होकर 39010 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 11 अंक चढ़कर 11736 के स्तर पर खुला. हालांकि कुछ देर बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ ली और सेंसेक्‍स में 150 अंक तक की तेजी आ गई. सेंसेक्‍स 39,120  के स्तर को पार कर गया.

वहीं निफ्टी भी 29 अंक मजबूत होकर 11750 के स्तर के पार है. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 50.12 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38 हजार 981 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 23.40 अंक या 0.20 फीसदी के नुकसान से 11,725 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान शेयरों की चाल

शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर  2.58 फीसदी, भारती एयरटेल और पावरग्रिड के शेयर करीब 2 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए.  इसके अलावा मारुति, एनटीपीसी, कोल इंडिया और कोटक बैंक के शेयर में भी 1 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं टीसीएस, एचसीएल, एचयूएल, इन्‍फोसिस, वेदांता और टाटा स्‍टील के शेयर लाल निशान पर रहे. टीसीएस के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट रही.

रुपये का हाल

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी रही. पिछले सत्र के मुकाबले करीब 6 पैसे की कमजोरी के साथ देसी मुद्रा का भाव 69.41 रुपये प्रति डॉलर बना हुआ था जबकि इससे पहले रुपया 69.39 पर खुला था. पिछले कारोबारी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और सोने के दाम में आई भारी गिरावट इसकी वजह है. जाहिर है कि तेल और सोने के आयात के लिए भारत को डॉलर की काफी जरूरत होती है ऐसे में बुलियन और कच्चे तेल के दाम में नरमी से डॉलर की मांग कम होती है जिससे रुपया को सपोर्ट मिलता है.  

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

पेट्रोल और डीजल की बात करें तो दाम शुक्रवार को स्थिर रहे. एक दिन पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अगर कच्चे तेल में गिरावट का सिलसिला आगे भी जारी रहा तो भारत में तेल और सस्ता हो सकता है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.07 रुपये, 75.08 रुपये, 78.64 रुपये और 75.84 रुपये प्रति लीटर रहे. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *