Hyundai Venue की बुकिंग शुरू, 21 मई को भारत में होगी लॉन्च

(Hyundai) की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue की ऑफिशल बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। कंपनी की वेबसाइट और देश भर के डीलरशिप्स में 21,000 रुपये में Hyundai Venue की बुकिंग हो रही है। ह्यूंदै 21 मई को भारत में Venue लॉन्च करेगी। ह्यूंदै की कॉम्पैक्ट एसयूवी चार ट्रिम लेवल और 13 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी, जो कि 3 इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में आएगी। Hyundai Venue के चार ट्रिम लेवल E, S, EX और SX हैं।

3 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ 7 पेंट स्कीम में आएगी कार

इसके अलावा, डीजल और पेट्रोल (1.0 लीटर) इंजन के लिए SX ड्यूल टोन वेरियंट है। वहीं, SX+ वेरियंट को 1.0 लीटर पेट्रोल DCT के साथ ऑफर किया जाएगा। 1.4 लीटर मोटर 5 ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, कस्टमर्स 8 पेट्रोल वेरियंट्स में से अपना पसंदीदा वेरियंट चुन सकेंगे। Hyundai Venue 1.2 लीटर पेट्रोल केवल E और S ट्रिम के दो वेरियंट में ऑफर किया जाएगा। जबकि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल छह ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, 1.0 लीटर पेट्रोल DCT में केवल S और SX+ ट्रिम होंगे। Venue तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ 7 पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी।

2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी Venue

Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन में लेकर आएगी। 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा और इसमें विकल्प के तौर पर 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन होगा। वहीं, 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर kappa इंजन 82bhp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स हैं। वहीं, 1.4 लीटर, फोर सिलिंडिर CRDi इंजन 89bhp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है।

Venue होगी भारत की पहली कनेक्टेड कार

Hyundai की Venue 33 कनेक्टेड फीचर्स के साथ भारत की पहली कनेक्टेड कार होगा, इनमें से 10 फीचर इंडिया स्पेसिफिक होंगे। यह कार इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियल एसी वेंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप्स और कूल्ड ग्लोव्ड बाक्स के साथ आएगी। भारत में ह्यूंदै की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, महिंद्रा की XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट्स और टाटा नेक्सॉन से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *