शेयर बाजार में बाहार, सेंसेक्स 212 और निफ्टी 58 अंक चढ़कर खुला

 आज के कारोबार दौरान सेंसेक्स 212.16  अंक यानि  0.59 प्रतिशत  बढ़कर 36,079.60  पर और निफ्टी 58.60 अंक यानि 0.54  प्रतिशत  बढ़कर 10,851.10 पर खुला । वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर पाकिस्तान के साथ जारी तनाव से निवेशकों के सतर्कता बरतने के कारण शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी। छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर गिरावट कम रही। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 38 अंक और एनएसई का निफ्टी 14 अंक फिसल गया।  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37़ 99 अंक गिरकर 35,867़ 44 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 14़ 15 अंक उतरकर 10,792़ 50 अंक पर रहा। इस दौरान मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0़ 49 प्रतिशत बढ़कर 14,318़ 36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.86 प्रतिशत उछलकर 13,689़ 84 अंक पर रहा।

 शुरुआती सत्र में बीएसई का सेंसेक्स करीब 120 अंकों की तेजी के साथ 36,025़ 72 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 36,085़ 85 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुँच गया। इसी दौरान एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से दिग्गज कंपनियों में बिकवाली शुरू हो गयी और यह 35,829़ 15 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में पिछले दिवस के 35,905़ 43 अंक की तुलना में यह 37़ 99 अंक अर्थात 0़ 11 प्रतिशत गिरकर 35,867़ 44 अंक पर रहा।  इसी तरह से एनएसई का निटी 60 अंकों की बढ़त लेकर 10,865़ 70 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर रहा। सत्र के दौरान यह 10,784़ 85 अंक के निचले स्तर तक फिसला और अंत में पिछले दिवस के 10,806़ 65 अंक की तुलना में 0़ 13 प्रतिशत अर्थात 14.15 अंक गिरकर 10792़ 50 अंक पर रहा। एनएसई में कुल 26 कंपनियाँ हरे निशान में और 24 लाल निशान में बंद हुईं।  बीएसई में कुल 2,650 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,463 बढ़त में और 1,029 गिरावट में रहे जबकि 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *