शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स करीब 180 अंकों की बढ़त के साथ बंद

मुंबई

अच्छे वैश्विक संकेतों की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 161 अंकों की तेजी के साथ 34,892.03 पर खुला और सुबह 9.47 तक यह 465 अंक उछलकर 35,196 पर पहुंच गया. हालांकि बाद में मुनाफावसूली की वजह से बाजार की यह तेजी नहीं रह पाई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 179.59 अंकों की बढ़त के साथ 34911.32 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 118 अंकों की तेजी के 10,318.75 साथ पर खुला. निफ्टी 67 अंकों की बढ़त के साथ 10311 पर बंद हुआ.

रिलायंस का रिकॉर्ड मार्केट कैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज 150 अरब डॉलर के मार्केट कैप को हासिल करने वाली भारतीय शेयर बाजार की पहली कंपनी बन गई है. उसका मार्केट कैपिटल 11,23,817.74 रुपये तक पहुंच गया.

इन शेयरों में आई तेजी

करीब 1848 शेयरों में तेजी आई और 853 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज आॅटो, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, बजाज फिनसर्व और वेदांता शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में विप्रो, गेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी और टीसीएस शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *