शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स निफ्टी दोनों लुढ़के

मुंबई 
कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 156.28 अंकों या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 35,853.56 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.35 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ।  

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,124.94 का ऊपरी स्तर तो 35,691.75 का निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में छह कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं, निफ्टी ने 10,808 का ऊपरी स्तर, तो 10.692 का निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में 12 कंपनियों में लिवाली, तो 38 कंपनियों में बिकवाली दर्ज की गई। 

बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 6.22 फीसदी, इन्फोसिस में 2.52 फीसदी, सन फार्मा में 1.68 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.43 फीसदी और मारुति के शेयर में 1.13 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, एलऐंडटी के शेयर में 2.64 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.07 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.78 फीसदी, एनटीपीसी में 1.56 फीसदी तो टीसीएस में 1.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 5.83 फीसदी, इन्फोसिस में 2.60 फीसदी, सन फार्मा में 1.60 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.46 फीसदी, तो मारुति के शेयर में 1.43 फीसदी के तेजी दर्ज की गई। वहीं, विप्रो के शेयर में 4.93 फीसदी, गेल में 3.96 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 3.27 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.77 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 2.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *