शेयर बाजार खुला सेंसेक्‍स-निफ्टी में आई गिरावट

मुंबई
शेयर बाजार (Stock market) गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स Sensex) 32.36 अंकों की गिरावट के साथ 34,214.69 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22.05 अंक उछलकर 10,094.10 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, एनएसई पर 24 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 25 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हो रहा था।

सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स 51.42 अंकों (0.15%) की गिरावट के साथ 34,195.63 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 26.65 अंक (0.26%) लुढ़ककर 10,110.45 पर कारोबार कर रहा था।

रामको सिस्टम्स लिमिटेड (Ramco Systems Ltd) के शेयर में 18.35 अंकों (+19.97%) की तेजी दर्ज की गई है और फिलहाल यह 110.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 6.65 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.64 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.06 फीसदी, एसबीआई में 0.88 फीसदी तथा एक्सिस बैंक के शेयर में 0.78 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 6.28 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.86 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.50 फीसदी, एक्सिस बैंक में 0.94 फीसदी तथा एसबीआई के शेयर में 0.85 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर सन फार्मा के शेयर में सर्वाधिक 1.96 फीसदी, टाइटन में 1.36 फीसदी, टीसीएस में 1.21 फीसदी, कोटक बैंक में 1.21 फीसदी तथा एनटीपीसी के शेयर में 1.07 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 2.02 फीसदी, गेल में 1.78 फीसदी, सन फार्मा में 1.52 फीसदी, टाइटन में 1.44 फीसदी तथा टीसीएस के शेयर में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज कई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *