OnePlus 8 Pro का 67 पॉइंट ऑडियो स्कोर रहा

 

वनप्लस के नए स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro को शानदार ऑडियो स्कोर मिला है। वनप्लस 8 प्रो का ओवरऑल ऑडियो स्कोर 67 पॉइंट रहा है। स्मार्टफोन के कैमरों और ऑडियो की टेस्टिंग करने वाली DxOMark ने यह स्कोर दिया है। हालांकि, ऑडियो स्कोर में यह टॉप परफॉर्मेंस नहीं है, लेकिन OnePlus 8 Pro का स्कोर अच्छा रहा है। इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस से पावर्ड हैं, जो कि अपने डॉल्बी एटमॉस एन्हैंसमेंट अल्गोरिदम्स के जरिए शानदार साउंड देने का वायदा करते हैं। इस एन्हैंसमेंट का दायरा हेडफोन्स के साथ या इसके बिना भी है।

प्लेबैक में 68 पॉइंट रहा फोन का स्कोर
OnePlus 8 Pro का ओवरऑल ऑडियो स्कोर 67 रहा। वहीं, प्लेबैक में इसका स्कोर 68 पॉइंट्स और रिकॉर्डिंग में 63 पॉइंट रहा। प्लेबैक टेस्ट में मूवीज और म्यूजिक के लिए OnePlus 8 Pro का प्रदर्शन अच्छा रहा। हालांकि, गेमिंग के दौरान इसका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा नहीं रहा। इसका ओवरऑल वॉल्यूम थोड़ा कमजोर रहा। पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro का स्कोर 65 पॉइंट था। रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में टेस्ट के दौरान अच्छे टिम्बर परफॉर्मेंस के साथ कुछ आर्टिफैक्ट देखने को मिले।

दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले कहां रहा फोन…
OnePlus 8 Pro का ओवरऑल ऑडियो स्कोर कई स्मार्टफोन से अच्छा रहा। हुवावे Mate 30 Pro 5G का ऑडियो स्कोर 61 पॉइंट रहा। वहीं, Honor V30 Pro का ऑडियो स्कोर 59 रहा। सैमसंग गैलेक्सी S20+ का ओवरऑल ऑडियो स्कोर भी 66 पॉइंट रहा। वहीं, Oppo Find X2 Pro का ओवरऑल ऑडियो स्कोर 74 पॉइंट रहा। इसके अलावा, शाओमी Mi 10 Pro का ऑडियो स्कोर 76 पॉइंट रहा। पिछले दिनों वनप्लस 8 प्रो के कैमरों की रेटिंग आई थी। कैमरा परफॉर्मेंस में इस स्मार्टफोन को 119 पॉइंट का स्कोर मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *