आर्थिक सर्वे में मोदी सरकार की कामयाबी की 10 बड़ी बातें

 
नई दिल्ली 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. इस इकोनॉमिक सर्वे से बजट के रूख का अंदाजा लगाया जा सकता है. सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 7 फीसदी GDP ग्रोथ का अनुमान लगाया है. इस सर्वे में कई खास बातें हैं, जो मोदी सरकार की कामयाबी को बताती है. खासकर अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार की रणनीति काफी हद तक कामयाब रही है. आर्थिक सर्वे की 10 बड़ी बातें नीचे पढ़ें.

1. NPAs के मामलों में सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है, मार्च 2018 में NPA 11.5 फीसदी था, जो दिसंबर 2018 में घटकर 10.1 फीसदी हो गया.

2. फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट में बढ़ोतरी हुई है, 2016-17 में जहां फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट 8.3 फीसदी था, जो 2018-19 में बढ़कर 10 फीसदी पहुंच गई.

3. रोजगार के मोर्चे पर भी सरकार को पिछले एक साल में कामयाबी मिली है. EPFO के मुताबिक फॉर्मल सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. फरवरी 2018 में 4.87 लाख लोगों को रोजगार मिला था, जो मार्च 2019 में बढ़कर 8.15 लाख तक पहुंच गया.

5. फिलहाल चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 2.1 प्रतिशत है, जो कि राहत की बात है.

6. राजकोषीय घाटा जो साल 2017-18 में 3.5 प्रतिशत था, वो घटकर साल 2018-19 में 3.4 प्रतिशत रह गया.

7. स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के करीब 93.1 फीसदी घरों में शौचालय की सुविधा करा दी गई है.

8. मोदी सरकार में हर रोज रोड बनाने का दायरा बढ़ा है, जहां साल 2014-15 में 12 किलोमीटर हर रोज सड़क निर्माण होता था, जो 2018-19 में बढ़कर हर रोज 30 किलोमीटर हो गया है.

9. स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च जो साल 2014-15 में 1.2 प्रतिशत था, उसे 2018-19 में बढ़ाकर 1.5 प्रतिशत कर दिया गया है.

10. वहीं शिक्षा पर सरकारी खर्च जो साल 2014-15 में 2.8 प्रतिशत था, वो 2018-19 में बढ़कर 3 प्रतिशत हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *