शिवराज सिंह चौहान ने फील्ड में पहुंचकर लोगों से किया सीधा संवाद

भोपाल। मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने आज से फील्ड में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद शुरू कर दिया है। वे आज इंदौर पहुंचे हैं और दिन भर यहां अफसरों, समाज के विभिन्न तबकों के साथ बात करेंगे और कोरोना महामारी से बचाव की समीक्षा के साथ औद्योगिक निवेश की जानकारी लेंगे। उनके साथ कई अधिकारी भी इंदौर पहुंचे हैं। जिन अधिकारियों की ड्यूटी सीएम शिवराज के आस पास रहेगी, उन सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट प्रशासन ने कराए हैं ताकि किसी तरह के संक्रमण की स्थिति सीएम के साथ नहीं बने। प्रशासन ने सुरक्षा और एहतिहात के तौर पर नाश्ता, खाना बनाने वाले और चाय नाश्ता परोसने वाले कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया है। सीएम के विजिट के दौरान फूल माला की चांज, बैग आदि की जांच की भी व्यवस्था की गई है। अफसरों के अनुसार, वीआइपी के दौरे में नियमानुसार 'क्लोज रिंग राउंड' रहता है। इसमें चिन्हित अफसर शामिल किए जाते हैं। इसके अलावा कारकेट, चालक बॉक्स और स्कॉट पायलट भी रहता है। मुख्यमंत्री के कारकेट का जिम्मा ट्रैफिक डीएसपी बसंत कौल को सौंपा गया है। डीएसपी की भी कोविड-19 की जांच कराई गई है। कुल 86 पुलिसकर्मी व अधिकारियों की कोरोना जांच करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *