शास्त्री ने 1983 विश्वकप से की सीरीज़ जीत की तुलना

सिडनी
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आस्ट्रेलिया में सोमवार को मिली टेस्ट सीरीज़ जीत की तुलना कपिल देव की अगुवाई में पहली बार देश को मिली ऐतिहासिक 1983 विश्वकप जीत से की है। भारत ने सोमवार को सिडनी मैच ड्रॉ होने के साथ आस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से हराकर चार टेस्टों की सीरीज़ जीत ली जो उसकी यहां 70 वर्षाें में पहली टेस्ट सीरीज़ जीत है। कोच ने मैच की समाप्ति के बाद जीत पर खुशी जताते हुये विराट कोहली और उनकी टीम की जमकर प्रशंसा की और इस जीत की तुलना पहली विश्वकप जीत से कर दी। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता दूं कि यह कितना संतोषजनक है। विश्वकप 1983, विश्व चैंपियनशिप 1985, ये सब बड़ी जीत बहुत बड़ी जीत हैं क्योंकि यह खेल के सच्चे प्रारूप में है। यह टेस्ट क्रिकेट है जो सबसे मुश्किल है। शास्त्री ने कप्तान विराट की प्रशंसा करते हुये कहा,‘‘जो बीत गया वह इतिहास है और आने वाला रहस्य। हमने 71 वर्षाें बाद यहां जीत दर्ज की है और यह वर्तमान है। मैं अपने कप्तान और उनकी टीम को सलाम करता हूं जिन्होंने पहली बार आस्ट्रेलिया में जीत दिलाई है। विराट के पसंदीदा कोच शास्त्री ने कप्तान की तारीफों के पुल बांधते हुये कहा कि उनके सफल नेतृत्व की वजह से ही भारत को यह जीत मिली है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विराट की तुलना में कोई अन्य टेस्ट क्रिकेट को इतने जोश जुनून के साथ खेलता है। कम से कम मेरे हिसाब से कोई और अंतरराष्ट्रीय कप्तान इस मामले में उनके करीब नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *