शाकिब पर भारी टेलर की पारी, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया

लंदन

न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी विश्व कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 244 रन बनाए थे. जवाब में 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. रॉस टेलर मैन ऑफ द मैच रहे. इस तरह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाने वाले शाकिब अल हसन पर टेलर भारी पड़े, जिन्होंने 91 गेंदों पर 82 रन बनाए.

इससे पहले बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 29, मोहम्मद मिथुन ने 26, सौम्य सरकार ने 25, तमीम इकबाल ने 24 और महमूदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया.

कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने चार विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट झटके. लॉकी फर्ग्यूसन, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली. मौजूदा वर्ल्ड कप के 9वें मैच में बुधवार को द ओवल मैदान में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *