क्रिकइंफो की आॅल टाइम विश्व कप एकादश में केवल सचिन

नयी दिल्ली
विश्व जगत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लेकर बहस के बीच क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी आॅल टाइम विश्व कप एकादश चुनी है जिसमें भारत की ओर से केवल सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। टीम में ओपनर के तौर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और आॅस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज एवं विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को चुना गया हैं। तीसरे नंबर पर आॅस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप जिताने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है जबकि चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज के सर विवियन  रिचर्ड्स को जिम्मेदारी दी गयी है। श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम भी सूची में शुमार है। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के मशहूर आॅलरांउडर इमरान खान को सौपी गयी है जिन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 में विश्व चैंपियन बनाया था। सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने वाले आॅस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और पाकिस्तान के वसीम अकरम तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल किया गया हैं। आॅलराउंडर के तौर पर टीम में दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर को जगह दी गयी है। विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया हैं। 

टीम: एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स, कुमार संगकारा, इमरान खान (कप्तान), लांस क्लूसनर, वसीम अकरम, शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैकग्रा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *