शाओमी ने 2,000 रुपये सस्ता किया Mi A2 स्मार्टफोन, 11999 रुपये हुई शुरुआती कीमत

चीन की कंपनी शाओमी ने अपने स्मार्टफोन Mi A2 की कीमत भारत में 2,000 रुपये घटा दी है। भारत में अब Mi A2 स्मार्टफोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। शाओमी ने कुछ महीने पहले Mi A2 स्मार्टफोन के दाम घटाकर 13,999 रुपये कर दिए थे। Mi A2 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और क्विक चार्ज 4+ को सपॉर्ट करने वाली 3,000 mAh की बैटरी दी गई है।

6GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये
Mi A2 स्मार्टफोन Google के Android One प्रोग्राम के हिस्से के रूप में भी आता है। शाओमी की तरफ से की गई हालिया कटौती के बाद Mi A2 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये होगी। यह दाम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वेरियंट का दाम 15,999 रुपये ही है। Mi A2 के दाम में की गई यह कटौती Amazon.in, Mi.com, Mi Home, Mi Store और Mi के प्रेफर्ड पार्टनर्स के यहां उपलब्ध होगी।

Mi A2 स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था। लॉन्चिंग के समय 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये थी। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये थी। शाओमी ने पिछले साल नवंबर में Mi A2 के ऑरिजनल प्राइस में 1,000 रुपये की कटौती की थी।

Mi A2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 6GB रैम के ऑप्शन में आ रहा है। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 64GB और 128GB दोनों स्टोरेज वाले वेरियंट की मेमोरी माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *