वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की टाल गई सेल

भारत में वनप्लस 8 सीरीज की सेल को पोस्टपोन कर दिया गया है। कंपनी को यह फैसला प्रोडक्शन में हुई रुकावट के चलते लेना पड़ा है। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की सेल 29 मई को ऐमजॉन इंडिया और वनप्लस वेबसाइट पर आयोजित होनी थी। वनप्लस ने सेल की नई तारीख का अभी तक ऐलान नहीं किया है। जिन ग्राहकों ने इन फोन्स को प्री-बुक किया था, वे स्टॉक उपलब्ध होने पर ही इन्हें खरीद पाएंगे।

शुक्रवार को होने वाली सेल को यूं तो स्थगित कर दिया गया है, हालांकि वनप्लस 8 स्मार्टफोन की स्पेशल लिमिटेड सेल आयोजित की जाएगी। सेल 29 मई को 12 बजे होगी और इसका सिर्फ लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध होगा। कंपनी जल्द ही नई सेल की घोषणा करेगी। इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

वनप्लस 8 की कीमत और फीचर्स
वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 6.55-इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। एसबीआई बैंक कार्ड्स धारकों को फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 48 MP प्राइमरी सेंसर के अलावा इसमें 16MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus 8 में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो वार्प चार्ज 30T टेक्नॉलजी के साथ आती है।

वनप्लस 8 प्रो की कीमत और फीचर्स
वनप्लस 8 प्रो की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है। वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच का QHD+ फ्लूइड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। वनप्लस 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8MP का टेलिफोटो लेंस और 5MP का कलर फिल्टर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें भी 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वनप्लस 8 प्रो में 4,510mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *