शर्मिंदा करा सकती हैं मेकअप से जुड़ी ये गलतियां

'खूबसूरती पर हक है हमारा' यह एक फेमस टीवी ऐड की पंचलाइन है। लेकिन सिर्फ लाइन ही नहीं है, ये चंद शब्द महिलाओं की दुनिया का बड़ा हिस्सा अपने आप में समेटे हुए हैं। आखिर हर लड़की को सजना-संवरना पसंद होता है। लेकिन फिर भी हम कभी लापरवाही के कारण तो अभी जानकारी के अभाव में मेकअप से जुड़ी गलतियां कर देती हैं। देखें, कहीं आप भी तो नहीं दोहरा रही हैं इन्हें…

गलत लाइटिंग में मेकअप करना
मेकअप करते समय सही लाइटिंग का इस्तेमाल न करना आपके मेकअप के लिए डिजास्टर साबित हो सकता है। क्योंकि अगर आपने कम लाइट या गलत डाइरेक्शन से आ रही लाइट में मेकअप किया है तो आपको उसकी कमियां नहीं दिखाई देती हैं। जबकि इवेंट या फंग्शन में पहुंचने पर आपका खराब मेकअप आपको शर्मिंदा करा सकता है। इसलिए सही लाइटिंग का मेकअप में बहुत बड़ा रोल है।

अधिक फाउंडेशन अप्लाई करना
फाउंडेशन लगाने का मुख्य उद्देश्य असमान रंगत वाली त्वचा को सेम टोन देना और त्वचा पर ऊभर आई रेखाओं को छिपाना है, जिससे आपकी स्किन क्लीन दिखे। जबकि अधिक फाउंडेशन लगाने से आपकी त्वचा कहीं अधिक उम्रदराज लग सकती है। इसलिए साफ और एकसार निखार वाला लुक पाने के लिए चेहरे पर सिर्फ उतना फाउंडेशन लगाएं जितना जरूरी हो। लिक्विड फाउंडेशन और कंसीलर का चुनाव बेहतर हो सकता है।

गलत लिप शेड का चुनाव
आपको कोई भी लिप शेड सिर्फ इसलिए नहीं चुन लेना चाहिए क्योंकि यह मैट लिपस्टिक है। मैट लिपस्टिक कुछ घंटे बाद होठों को ड्राई लुक देने लगती है। इसलिए मैट लिपस्टिक चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये ऑर्गन ऑइल बेस्ड होनी चाहिए। क्योंकि यह ऑइल आपके होठों में नमी बरकरार रखता है।

मस्कारा और लुक
अगर आप हर रोज वॉटर प्रूफ मस्कारा लगाती हैं तो अब से ऐसा न करें। इसे तब ही लगाएं, जब जरूरी हो और उस समय भी ओवर कोटिंग से बचें। लंबे समय तक इसका अधिक इस्तेमाल आपकी आई लैशेज में रुखेपन की समस्या पैदा कर सकता है। इसलिए रोजमर्रा में रेग्यूलर मस्कारा लगाएं और किसी स्पेशल इवेंट पर वॉटर प्रूफ मस्कारे का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *